ताज्या घडामोडी
Satish Pawar Akola B7
अकोला-स्थानीय मोहम्मद अली 4रोड स्थित के एम टी हॉल में ख्वाजा गरीब नवाज के 813 वे उर्स के मौके पर जिल्हा शल्य चिकित्सक,सर्वोपचार रुग्णालय,और अकोला कच्छी मेमन जमात की ओर से निःशुल्क महाआरोग्य शिविर का आयोजन सोमवार ०६ जनवरी सुबह १०:३० बजे से दोपहर २ बजे तक मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी ।इस शिविर में बीपी, शुगर, सर्दी, खांसी, एसिडिटी, छाती रोग, फिजियोथेरेपी, आँखों की जांच सहित अन्य बीमारियों की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा की जाएंगी। तथा सभी प्रकार का जनरल चेकअप और साथ ही जरूरत के मुताबिक मुफ्त दवाईयां दी जायेगा।इस निःशुल्क महाआरोग्य शिविर का उद्घाटन समारोह सुबह १०.१५ किया जाएगा।इस महाआरोग्य शिविर का लाभ अधिक से अधिक संख्या में उठाएं और साथ ही अपने दोस्तों, परिचितों को भी इस शिविर के बारे में बताएँ।ऐसी अपील आयोजन समिति के जावेद ज़कारिया,तनवीर खान,जावेद खान,गुडू मेमन ने की है।