हनुमान नगर में बाल शिक्षा शिविरकराटे एवं लाठी युद्ध का मिला प्रशिक्षण
अकोला स्थानिक हनुमान नगर संस्कार योग्य आयु में प्रत्येक व्यक्ति के मन, कलाई और सिर को मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय योग संस्थान (नई दिल्ली) शाखा हनुमान नगर की ओर से एक माह की अवधि वाला बाल संस्कार शिविर जबकि हनुमान सेवा समिति हनुमान नगर, मराठा महासंघ जिला शाखा एवं छत्रपति शाहू सार्वजनिक पुस्तकालय की ओर से संयुक्त रूप से सात दिवसीय कराटे एवं लाठी-डंडे शिविर का आयोजन किया गया। कराटे शिविर का संचालन महाराष्ट्र कराटे एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और एशियाई स्वर्ण पदक विजेता (श्रीलंका) सुरेश ठाकरे, अखिल भारतीय महासंघ के श्रीयश ठाकरे (ब्लैक बेल्ट) और अकोला जिला कराटे एसोसिएशन
की कल्याणी ठाकरे, कराटे शिविर प्रशिक्षक के रूप में और जय भवानी व्यायाम शाला शिवपुर के नीलोबा धोरे के लाठी-डंडा प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में सुरेश ठाकरे ने कराटे प्रशिक्षण के महत्व पर तथा नीलोबा धोरे ने स्टिक प्रशिक्षण के महत्व पर । विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शक्ति के देवता बजरंग बली एवं श्री संत गजानन महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया तथा प्रशिक्षण देने आए गणमान्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर राम मुले, विलास काले, श्यामाकांत काले, मीनाक्षी मुले, शोभाताई अग्रवाल, श्रीमती लेखनार, मोहित वाजगड़े, श्रीमती दीपिका मुले एवं अन्य गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन विजय शेलुकर ने किया। इस कार्यक्रम में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा प्रशिक्षण शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया।