नालियों की सफाई नहीं, अकोट फाइल में बड़ी परेशानी
वृत्तसंस्था अकोला के अकोटफैल परिसर में नालियों की सफाई नहीं होने से मच्छर पनप रहे हैं। जिससे परिसर में रहे नागरिकों को मलेरिया की बीमारी होने की भी संभावना बढने लगी है। अकोट फैल के प्रभाग 2 में रह रहे नागरिकों का कहना है कि मच्छरों की परेशानी से निदान के लिए न तो अकोला मनपा का स्वास्थ्य विभाग कुछ करता नजर आ रहा है और ना ही प्रशासन कुछ कर रहा हैं। इससे पूर्व डीटीटी पावडर एवं फिनाइल का छिड़काव कभी कभी होता था, लेकिन अब वो भी नहीं होने की शिकायत परिसर के नागरिकों की ओर से की जा रही है। गंदगी के कारण पनप रहे मच्छरों से बचने के लिए नागरिक मच्छर क्वाइल, लिक्विड, रैकेट का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन कुछ दवाइयां एवं मच्छर क्वाइल कीनागरिकों को एलर्जी होने की वजह से कही न कही उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अकोट फैल प्रभाग क्रमांक 2 स्थित लाडिस फैल के लोग इस समय मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं, शाम होते ही मच्छरों का आतंक शुरु हो जाता है। महानगर पालिका प्रशासन द्वारा भी शहर में कचरे व गंदगी से भरी नालियों की साफ सफाई नहीं कराई जा रही है, अधिकतर प्रभागो में नालियां इसी तरह कचरा व गंदगी से पॅक नजर आ रही है।