प्राचीन श्याम बाबा मंदिर में 6 जनवरी से श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह*
शिव मंदिर से निकलेंगीं भव्य शोभायात्रा*
अकोला : राजराजेश्वर नगरी के गीता नगर स्थित श्री श्याम बाबा एवं साई बाबा प्राचीन मंदिर मे आज 6 जनवरी से श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है| इस अवसर पर भागवत सेवा समिति व्दारा परिसर के शिव मंदिर से बाजे गाजे के साथ मंगल कलश भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएंगी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत भक्ति ज्ञान गंगा कथा का आयोजन भागवत सेवा समिती व्दारा किया गया है | आज 6 जनवरी से आरंभ हो रहे इस धार्मिक अनुष्ठान में महिलाओं तथा बाल गोपाल की द्वारा धार्मिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मीक कार्यक्रम की प्रस्तुति किए जाएंगे । सोमवार शुक्ल पक्ष सप्तमी के पावन पर्व पर सुबह 9:00 बजे सर्वप्रथम मंगल कलश यात्रा भागवत नाम स्मरण के साथ निकाली जाएगी l जिसके बाद श्री रिद्धि_सिद्धि गणेश मंडल, नवग्रह, षोडश मातृका तथा सर्वतो भद्र मंडल की वेद गर्जना के साथ प्रतिष्ठा की जाऐंगी l दोपहर 2:00 बजे से प्रथम दिन का सत्र आरंभ होगी | जिसमें धामनगांव रेल्वे निवासी परम पुज्य किशोर जी शास्त्री उपस्थित श्रोताओं को प्रभु की विभिन्न लीलाओं का रसपान कराएंगे l हारे के सहारे श्याम बाबा तथा सद्गुरु साईनाथ एवं तिरुपति बालाजी महाराज पवित्र पावन स्थान पर संपन्न होने जा रहे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शहर तथा परिसर के भाविक भक्तों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर लाभ लेने की अपील करने वाले श्याम करने वाले श्याम आयोजन समिति की ओर से की गई है l
I