अकोला जिला पत्रकार संघ, महाराष्ट्र बहुजन पत्रकार संगठन, अखिल भारतीय मराठी पत्रकार संगठन, व्हॉईस ऑफ मिडिया व अन्य ने मिलकर दिया निवेदन
AB7
दैनिक अजिंक्य भारत के ज्येष्ठ पत्रकार विठ्ठल महल्ले पर प्राणघातक हमला
अकोला जिला पत्रकार संघ, महाराष्ट्र बहुजन पत्रकार संगठन, अखिल भारतीय मराठी पत्रकार संगठन, व्हॉईस ऑफ मिडिया व अन्य ने मिलकर दिया निवेदनअकोला पुलिस, अपराधियों पर बिल्कुल भी अंकुश नहीं लगा सक रही है क्यो कि कानून के हाथ लंबे तो है लेकिन सजा देने वाले मजबूत दांतों का अभाव है ! इसीलिये देश भर में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है.अकोला के वरिष्ठ पत्रकार श्री. विठ्ठल आत्माराम महल्ले 19.03.2025 को रात करीब 11 बजे खदान पुलिस स्टेशन, एस.टी. वर्कशॉप के पास में अपने कार्यालय का काम पूरा करने के बाद घर जा रहे थे। वर्कशॉप की साइड रोड पर कुछ अज्ञातयुवकों ने साजिश रचकर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई और शरीर के अन्य हिस्से भी बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए. कुछ दोस्तों की मदद से समय पर अस्पताल ले जाकर इलाज कराया इसलिए सौभाग्य से वे बच गये। यह घटना अत्यंतनिंदनीय एवं चिंताजनक है तथा इस हत्या से संपूर्ण पत्रकार समुदाय में तीव्र आक्रोश की लहर व्याप्त है। श्री। महल्ले एक निष्पक्ष और निडर पत्रकार हैं, जिन्होंने दैनिक “अजिंक्य भारत में निडर होकर सामाजिक और अन्याय के खिलाफ सच्ची घटनाओं की रिपोर्टिंग करते है। इसबात के स्पष्ट संकेत हैं कि उनकी आवाज को दबाने के लिए यह योजनाबद्ध हमला किया गया है. इस हमले ने पत्रकारों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था का मुद्दा खड़ा कर दिया है. इस संबंध में खदान थाने पर घटना को लेकर विठ्ठल महल्ले ने शिकायत दर्ज कराई है.