आपला जिल्हा
अकोला के उर्दू स्कूलों में बड़ा घोटाला! शिक्षिकाओं का यौन शोषण, वेतन कटौती और धमकी के आरोप
AB7News
अकोला के उर्दू स्कूलों में बड़ा घोटाला! शिक्षिकाओं का यौन शोषण, वेतन कटौती और धमकी के आरोप
महाराष्ट्र के अकोला में अल्पसंख्यक आयोग ने उर्दू स्कूलों में भ्रष्टाचार और शिक्षिकाओं के यौन शोषण के गंभीर आरोपों का खुलासा किया है. पातुर तहसील के एक स्कूल की शिक्षिकाओं ने संचालक पर वेतन कटौती, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए. आयोग ने तुरंत एफआईआर दर्ज करने और राज्यभर में जांच के आदेश दिए हैं.

अकोला जिले में उर्दू स्कूलों में हो रहे भ्रष्टाचार और शोषण का बड़ा मामला सामने आया है. महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने जिले के सरकारी अनुदानित उर्दू स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए. विशेष रूप से पातुर तहसील के अलहाज सलीम जकरिया उर्दू वरिष्ठ प्राथमिक स्कूल की महिला शिक्षिकाओं ने स्कूल संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इनमें यौन शोषण, मानसिक प्रताड़ना, मारपीट और वेतन कटौती जैसे मामले शामिल हैं.