हाजी मोहम्मद जाफर सिद्दिकी उर्दू स्कूल नंबर 9 की पालक सभा संपन्न बाल महोत्सव मे विजेता को किया गया सम्मानित
AB7 News
हाजी मोहम्मद जाफर सिद्दिकी उर्दू स्कूल नंबर 9 कीपालक सभा संपन्नबाल महोत्सव मे विजेता कोकिया गया सम्मानित
अकोला:-दि.1/2/2025 को हाजी मोहम्मद जाफर सिद्दिकी उर्दू स्कूल नंबर 9 की पालक सभा संपन्न हुई और बाल महोत्सव मे विजेता विद्यार्थी को
किया गया सम्मानित.
इस समय बाल महोत्सव कार्यक्रम रखा गया था.जिसमे सायन्स प्रदर्शनी, आनंद मेला, खेल महोत्सव इसमे विजेता विद्यार्थी को सम्मानित करके इनाम दिया गया.पालक सभा में पालकोसे विद्यार्थी के विषय में चर्चा की गई. इस कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथी के रूप मे राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीचे (शरद पवार )के महानगर अध्यक्ष और कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक सिद्दिकी, प्रमुख अतिथी के रूप मे रूप में शिक्षण अधिकारी मनपा अकोला डॉ. शाईन सुलताना शिक्षण, शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष शेख मुजीब, जमील खान, मन्नान सिद्दिकी, अहमद साहेब, रियाशु पैलवान, एहसान टेलर, शाकीर उल्ला खान, सलमान भाई, अनुभाई घोडेवाले, आदिल भाई, आसिफ भाई, निसार भाई, हमीद जी, शाहिद कुरेशी और सैय्यद अहमद इत्यादी उपस्थित थे.
इस अवसर पर स्कूल की ओर से मोहम्मद रफीक सिद्दिकी साहब का शिक्षण योद्धा के तौर पर सत्कार किया गया उनकी शिक्षा के प्रति मेहनत सेवा के लिए उनका आभार किया गया..
इस कार्यक्रम मे विद्यार्थीओ के साथ पालक उपस्थित थे कार्यक्रम की सफलता के लिए मुख्याध्यापक मझहारूल हसन के सात पुरे स्टाफ और शाला व्यवस्थापन समिती ने कोशिश की