अकोला अग्रवाल समाज वेलफेयर ग्रुप द्वारा दि.२८/२९ दिसंबर को भव्य गृह उद्योग एवं रोजगार प्रदर्शनी*अको
सतीश पवार अकोला बी7
> *अकोला अग्रवाल समाज वेलफेयर ग्रुप द्वारा दि.२८/२९ दिसंबर को भव्य गृह उद्योग एवं रोजगार प्रदर्शनी*अकोला : कहते है की… जिसके पास उम्मीद और आस हैं ! वो जिंदगी की हर इंम्तेहा में पास हैं !! अकोला अग्रवाल समाज वेलफेयर ग्रुप द्वारा भव्य गृह उद्योग एवं रोजगार प्रदर्शनी का आयोजन अग्रसेन भवन, गोयनका नगर, अकोला.मे दि. २८/२९ दिसंबर २०२४ सुबह ९ से रात ९ बजे तक किया गया है सभी भाई, बहनो, माताओं से प्रदर्शनी के आयोजक अग्रवाल वेल-फेयर ग्रुप की ओर से नम्र निवेदन हैं की, इस प्रदर्शनी में जो परिवार उद्योजक बन कर सहभागी हो रहे हैं उनको प्रोत्साहित करने तथा उनका मनोबल बढाने में हम सब मदतगार बनें ! हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा बल हैं! हमारी एकता मे ही सभी समस्या का हल हैं!! आओ सब मिलकर आयोजन को सफल बनाये ! यह प्रदर्शनी सभी के लिये खुली है । सभी नागरीकोसे निवेदन है की जादा से जादा संख्यामे इस भव्य गृह उद्योग एवं रोजगार प्रदर्शनी का लाभ लेवे