अमरावती उत्सव मेले का शुभारंभ आज सेपहली बार अंडर वॉटर फिश टनल रहेगी आकर्षण
AB7 Satish Pawar
अमरावती उत्सव मेले का शुभारंभ आज सेपहली बार अंडर वॉटर फिश टनल रहेगी आकर्षण
अमरावती:- दुबई या विदेशों में आकर्षण का केंद्र रहे अंडर वॉटर फिश टनल का अनुभव अब शहरवासियों को अमरावती में मिलेगा. शहर में हाजी युसूफ खान की प्रेरणा से शुरू किए गए उत्सव मेले में अब शहरवासियों को नाए अनुभव का आनंद देने का बीड़ा मेले के संचालक रहीम खान ने उठाया है. विगत 45 वर्षों से शहरवासियों की ही नहीं, बल्कि जिले में मनोरंजन का केंद्र बने उत्सव मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है.
जहां पर आकाश को छूते झूले, चटपटे व्यंजन, बच्चों के लिए आकर्षक खेल सामग्री के साथ महिलाओं के लिए खरीदी की विशेष व्यवस्था होती है. वैसे तो अमरावती या आसपास में पर्यटन के नाम पर कुछ नहीं है. लेकिन करीब डेढ़ माह तक चलने वाला यह उत्सव मेला शहर की पहचान बन गया है.400 लोगों को रोजगारइस मेले में छोटे-बड़े मिलाकर करीब 400 से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध होता है.टिकट काउंटर से लेकर साफसफाई, पानी जैसे कई व्यवस्थाओं में हर धर्म का व्यक्ति अपनी सेवा देकर रोजगार उपलब्ध करता है. कहने को यह रहीम खान द्वारा संचालित है, लेकिन इस उत्सव मेले के शुरूआत में पूजा कर इसकी शुरूआत की जाती है. हाजी यूसुफ खान के साथी रहे गोवर्धन टाले प्रतिवर्ष इस पूजा का आयोजन करते हैं. रहीम खान के साथ अजीज खान, हफीज खान, एहफाज खान, आमिर खान, अहमद खान इन भाइयों का भी विशेष सहयोग रहाता है. इस उत्सव मेले में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शहरवासी पधारें तथा उत्सव मेले का लाभ लें, या आह्वान रहीम खान ने किया है.संचालक रहीम खान के अनुसार इस वर्ष उत्सव मेले मेंदो विशालकाय आकाश झूले लगाए गए हैं. वहीं ब्रेक डान्सअंडर वॉटर फिश टनलकल्पना कीजिए, आप रास्ते से जा रहे हैं और आपके आसपास पानी ही पानी और इन पानी में तैरती मतलियां देखने का आनंद ही कुछ और होगा, शहर में पहली बार आंध्र प्रदेश से आए इलियाज खान ने यह अवसर शहरवासियों को उपलब्ध करवाया है. जिसमें एक इंच से लेकर 6 फुट तक की मछलियों को करीब से देखने का अवसर शहरवासियों को मिलेगा. पहली बार यह अनुभव नाममात्र शुल्क पर शहरवासियों के लिए उपलब्ध करवाया गया है. विशेषकर बच्चों के लिए वह आकर्षण का केंद्र होगा, विभिधा प्रजातियों की 5 हजार से ज्यादा मछलियां इस टनल में होगी. 60 फुट बाय 120 फुट के विशाल टनल में समंदर में पानी के बीच होने का अहसास दिलाया जाएगासुरक्षा के इंतजामहां आने वाले हर व्यक्ति को सुरक्षा का एहसास हो, इसके लिए सिक्योरिटी गार्ड, स्वयं सेवक, सीसीटीवी कैमरे, वॉकीटॉकी जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, सभी नियमों का पालन करते हुए भाने वाले हर एक व्यक्ति को दुर्घटना में सुरक्ष्य मिले, इसलिए पब्लिक लायबिलिटी इंश्योरेन्स भी निकाला गया है,
जिससे संभवतः दुर्घटना होने पर नागरिकों को तत्काल सुविधा उपलब्ध हो.झूला, टोराटोरा, चच्चों एवं बड़ों के लिए रेलगाड़ी, रेंजर झूला, टॉवर झूला, नाव झूला, वॉटर बोट, मिकी माउस जैसे कई प्रकार की खेल सामग्री उपलब्ध करवाई गई है. विशेषतौर पर यहां पर लंबासमय व्यतीत करने वाले परिवार को लजीज व्यंजनों का स्वाद उपलब्ध हो, इसका भी ध्यान रखा गया है. शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक हर दिन यह उत्सव मेला नागरिकों के स्वागत में तत्पर है.