ताज्या घडामोडी
आमदार साजिद खान पठान इनका सत्कार
आमदार साजिद खान पठान इनका सत्कार ग्राम पंचायत खेट्रि शिरपुर, ता पातुर यहां पर बड़े पैमाने पर सत्कार किया गया साथ ही में आमदार नितिन देशमुख और प्रकाश भाऊ तायड़े इनका सत्कार किया गया ,इस अवसर पर
निपानी शाह दरगाह पर आमदार साजिद खान पठान साहब और आमदार नितिन देशमुख जी ने दरगाह पर चद्दर चढ़ाई तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों आमदारो को बुंदी लड्डू से तोला गया इस समय महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश सचिव प्रकाश भाऊ तायडे और काँग्रेस और सेना के कार्य सभी कार्यकर्ता मौजूद थे