अग्रवाल समाज के युवक- युवती परिचय की एक पहल
अकोला : अग्रवाल समाज वेल- फेयर ग्रुप के अंतर्गत दि.5 जनवरी 2025 को निशुल्क अग्रबंधन बायोडाटा संम्मेलन का मान्यवरों के हाथों पुजन व दिप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ किया गया इस समारोह के अतिथि माननीय श्रीमान नरेंद्रजी बी. अग्रवाल; श्रीमान ओमप्रकाशजी आर. गोयनका; एड. श्रीमान दिलीपजी आर. गोयनका; श्रीमान कमलजी एस. अग्रवाल; श्रीमान पुरुषोत्तमजी आर. अग्रवाल तथा अग्रवाल समिति के अध्यक्ष श्रीमान दीपकजी के. गोयनका के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ ! इस अवसर पर चंद्रपुर; चाँदूर रेल्वे; हिवरखेड; आकोट; शेगाव तथा अकोला से 50 से 60 अग्र बंधु एवं माता बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ! उपरोक्त संम्मेलन हर रविवार दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक के लिए आयोजित किया गया हैं ऐसी जानकारी बजरंगलालजी आर अग्रवाल ने दी हैं! इस आयोजन को सफल बनाने में अकोला अग्रवाल समाज वेल- फेयर परिवार के सभी साथियों का पिछले एक माह से अथक परिश्रम रहा हैं! श्रीमान बजरंगलालजी आर. अग्रवाल ने इस आयोजन की सफलता का श्रेय पधारे अतिथीगण, बाहरगाव व अकोला से आए हुए अग्रबंधु माता, बहनो व सभी साथियोकों देते हुए उन सभी का आभार प्रगट किया !