*बालिका दिवस ..क्रांती ज्योती सावित्रीबाई फुले जयंती
महानगरपालिका उर्दू शाला क्रमांक 8 व 5 लकड़गंज अकोला मे आज क्रांती ज्योती सावित्रीबाई फुले की जयंती के मौके पर बालिका दिवस मनाया गया। जिसमें प्रमुख अतिथि के तौर पर माननीय आमदार साजिद खान पठान साहब ने शाला के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया इस अवसर पर शाला के मुख्य अध्यापक हफीज़ बेग, अंतर्राष्ट्रीय शायर व शिक्षक नईम फ़राज़ , शाला के सभी अध्यापक अध्यापिका इरफान उर रहमान , मुजीबउद्दीन , इरफान अंजुम , मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद सज्जाद उर्फ सज्जू भाई , राजू भैया उपस्थित थे ।