बाबा श्याम के फागण महोत्सव निमित्त भव्य 🎡🎢🪅 आनंद मेले 🪅🎢🎡का आयोजन दि. 07-03-25 से दि.20-03-25 तक “श्री रामदेव बाबा एवं श्री श्याम बाबा मंदिर” के सामने के प्रांगण में किया गया है।
AB7
🙏🚩 *जय श्री श्याम* 🚩🙏
🚩 *अकोला नरेश की जय* 🚩
*बाबा श्याम के फागण महोत्सव निमित्त भव्य 🎡🎢🪅 आनंद मेले 🪅🎢🎡का आयोजन दि. 07-03-25 से दि.20-03-25 तक “श्री रामदेव बाबा एवं श्री श्याम बाबा मंदिर” के सामने के प्रांगण में किया गया है।
इस मेले में प्रतिदिन शाम 7:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक फूलों🌹🌷🪷🌺🌼🌸 की होली (डीजे🕺🥁🎼 धमाल) का आयोजन सभी श्याम प्रेमी, धमाल प्रेमी एवं उत्सव प्रेमी के लिए रखा गया है। इस मेले में बच्चे, बड़े एवं बूढ़े सभी के लिए आकर्षक गगनचुंबी🎡 झूले और बच्चों के लिए 🎢खेल🪅 एवं खाद्य🍢🍨🍟🍔🍿 पदार्थों का भी स्टॉल यहां रखा गया है। आप सभी श्याम प्रेमियों से निवेदन है ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस फागण उत्सव के मेले में आनंद प्राप्त करें।**विशेष दि. 13-03-25 गुरुवार को 🔥होलीका दहन🔥 उत्सव निमित्त विशेष उत्सव मनाया जायेगा*🛕मंदिर समिति द्वारा प्रति वर्ष अनुसार 🔥होलिका दहन🔥 ठीक शाम 7:45 से 8:00 बजे के बीच किया जाएगा* आयोजक:-फागण महोत्सव आनंद मेला समिति, अकोला**निवेदक:-श्री श्याम श्रृंगार समिति, अकोला*🙏🚩 *जय श्री श्याम* 🚩🙏🚩 *अकोला नरेश की जय* 🚩🌈 *फागण के रसिया की जय* 🎨