मसाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की अमानवीय हत्या तथा परभणी के सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में मौत के मामले के विरोध में आज राज राजेश्वर अकोला शहर में सर्वधार्मिक एवं सर्वदलीय राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा जन आक्रोश मार्च निकाला गया
जन आक्रोश मोर्चा
अकोला: मसाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की अमानवीय हत्या तथा परभणी के सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में मौत के मामले के विरोध में आज राज राजेश्वर अकोला शहर में सर्वधार्मिक एवं सर्वदलीय राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा जन आक्रोश मार्च निकाला गया
. सोमवार 20 जनवरी. मार्च का नेतृत्व वैभवी संतोष देशमुख ने किया. इस अवसर पर विधायक नितिन देशमुख ने मार्गदर्शन किया. अकोला बातमी पत्रसंतोष देशमुख और सोमनाथ सूर्यवंशी दोनों मामलों में किसी को भी न बख्शते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। दोनों ही अपराधों के हत्यारों, अपराधियों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। रैली का आयोजन इस मांग को लेकर किया गया था कि दोनों के परिवारों को न्याय दिया जाए और महाराष्ट्र को बिहार बनाने की कोशिश करने वाले लोगों को मौत की सजा दी जाए.मोर्चे में सभी दलों और सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया. जन आवाज मोर्चा स्थानीय अशोक वाटिका इलाके से शुरू हुआ और सर्वोपचार अस्पताल के सामने आकर कलेक्टर कार्यालय पर पहुंच गया. इस स्थान पर शिष्ट मंडल ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। हत्यारों को फांसी की सजा समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. में शामिल नागरिकों ने सार्वजनिक रूप से काले झंडे दिखाकर बीड और परभणी में हुई दोनों अमानवीय घटनाओं का विरोध किया. बेहद शांतिपूर्ण माहौल में निकले इस मार्च में मृतक संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख, बेटी वैभवी देशमुख, बेटा विराज देशमुख शामिल हुए और सभी जाति-धर्मों, राजनीतिक दलों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लेकर विरोध जताया.